Saryu Sandhya News

Bank Holidays in January 2024 : समय पर निपटा लें काम, जनवरी में कुल 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए लिस्ट

बैंकों की छुट्टी- India TV Paisa
Photo:FREEPOIK बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays In January 2024 : अगले महीने यानी जनवरी में जमकर छुट्टियां आ रही हैं। जनवरी, 2024 में अलग-अलग जोन में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। वैसे तो आजकल बैंकों से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी बैंक खाता खुलवाने और लोन लेने जैसे कई ऐसे काम हैं, जिनमें बैंक ब्रांच जाना पड़ जाता है। अगर आप बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को देखे बिना ही बैंक ब्रांच के लिये चले जाएं तो निराशा भी हाथ लग सकती है। साथ ही आपका जरूरी काम भी रुक जाएगा। ऐसे में पहले से ही जान लें कि बैंकों की छुट्टियां कब-कब रहती है। हरे हफ्ते के रविवार को और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है।

जनवरी, 2024 में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 1 जनवरी 2024 : न्यू ईयर के चलते मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 2 जनवरी 2024 : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 जनवरी 2024 : रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 जनवरी 2024 : मिशनरी दिवस के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 जनवरी 2024 : महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जनवरी 2024 : मकर संक्रांति और रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जनवरी 2024 : पोंगल के कारण कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम और आंध्र प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 16 जनवरी 2024 : Thiruvalluvar Day के कारण तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 जनवरी 2024 : गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण पंजाब और तमिलनाडु में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 21 जनवरी 2024 : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 जनवरी 2024 : Imoinu Iratpa के चलते मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 जनवरी 2024 : Gaan-Ngai के चलते इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जनवरी 2024 : Thai Poosam/Birthday of Md. Hazarat Ali के कारण तमिलनाडु, कानपुर जोन, लखनऊ जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 26 जनवरी 2024 : गणतंत्र दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जनवरी 2024 : चौथा शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 जनवरी 2024 : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

Latest Business News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज