Saryu Sandhya News

लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या की टॉप 10 खबरें-टीम एसएसएन

  • बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: 2 की मौत, 5 घायल बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए, सुरक्षा मानकों की कमी पर सवाल।
  • उत्तर प्रदेश में शीत लहर का अलर्ट, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री मौसम विभाग ने 15-16 नवंबर के लिए शीत लहर की चेतावनी जारी की। लखनऊ में 11.4°C, बाराबंकी में 9.6°C और अयोध्या में 9.5°C तापमान दर्ज। ठंड से बेघरों पर असर।
  • अयोध्या में राम मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ाई, हाई अलर्ट जारी दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या सहित पूरे यूपी में हाई अलर्ट। राम मंदिर क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की तैनाती बढ़ी, पर्यटकों की जांच सख्त।
  • लखनऊ में अवैध हथियार तस्करी का गैंग पकड़ा, 3 गिरफ्तार लखनऊ पुलिस ने गोमती नगर में छापेमारी कर अवैध हथियारों का स्टॉक बरामद किया। तीन तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में बाराबंकी कनेक्शन का खुलासा।
  • बाराबंकी में पराली जलाने पर 20% कमी, सीएम योगी की मुहिम सफल उपग्रह निगरानी से बाराबंकी जिले में पराली जलाने की घटनाएं घटीं। किसानों को जागरूक करने वाली योजना से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा, जुर्माना वसूली बढ़ी।
saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज