राष्ट्रीय सुरक्षा पर बढ़ती तैयारियाँ: एनएसए अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में होगा मॉक ड्रिल
नई दिल्ली, 6 मई — राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, ऐसे समय में जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत संभावित सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस हमले के पीछे ‘सीमापार संबंध’ होने का संदेह जताया गया है।
यह अहम बैठक उस समय हुई है जब पाकिस्तान से सटी सीमा वाले राज्यों में बुधवार (7 मई) को देशव्यापी सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसके मद्देनज़र गृह मंत्रालय में नॉर्थ ब्लॉक में एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन कर रहे हैं। इस बैठक में देश के 244 जिलों के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों सहित वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हैं।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मॉक ड्रिल के लिए समुचित योजना और समन्वय सुनिश्चित करना है। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन सेवा, वायु सुरक्षा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), और विभिन्न राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग ले रहे हैं।
ड्रिल में रॉकेट, मिसाइल और हवाई हमलों जैसी आपातकालीन स्थितियों का अभ्यास किया जाएगा। साथ ही सायरन व्यवस्था और ब्लैकआउट प्रोटोकॉल की तैयारियों की भी समीक्षा की जा रही है।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH