Saryu Sandhya News

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर में 2,122 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, विशाल सार्वजनिक रैली में मौजूद एमपी उम्मीदवार रितेश पांडे

सत्यम पांडे, संपादक, एसएसएन उत्तर प्रदेश,अंबेडकरनगर के मौजूदा सांसद रितेश पांडे एक सप्ताह पहले भाजपा में शामिल हो गए और उसी सीट से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से टिकट प्राप्त किया। उनके परिवार की इस जिले की राजनीति में अच्छी पकड़ है क्योंकि उनके पिता उसी सीट से पूर्व सांसद हैं और जलालपुर से वर्तमान विधायक हैं, उनके चाचा पवन पांडे पूर्व विधायक हैं और कृष्ण कुमार पांडे उर्फ कक्कू पांडे राजनीति में सक्रिय हैं,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते हुए भारत को सभी ने देखा है। देश तेजी से बदल रहा है। डबल इंजन की सरकार लोगों को लाभ पहुंचा रही है। 56 लाख गरीबों को आवास की सुविधा मिली है। आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है। अराजकता नहीं है। युवाओं को नौकरी दी जा रही है। पहले नियुक्ति निकलती थी तो चाचा भतीजा की सरकार में लूट मच जाती थी।मुख्यमंत्री योगी बृहस्पतिवार को अकबरपुर के सिविल लाइन स्थित सभास्थल पर जिले के लिए 2122 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब बिना भेदभाव के प्रदेश में सरपट विकास हो रहा है।

Ajay Kumar Pandey
Author: Ajay Kumar Pandey

SENIOR JOURNALIST ,VAST EXPERIENCE OF INVESTIGATIVE JOURNALISM

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?