प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पीएम मोदी ने रेलवे को भारत के विकास का माध्यम बनाया है और आज का कार्यक्रम उसी का एक उदाहरण है।रेलवे के बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और पेट्रोकेमिकल उद्योग को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने 1,06,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे और पेट्रोकेमिकल्स परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शुभारंभ किया।प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो, फलटन-बारामती नई लाइन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड की आधारशिला रखी और पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से साहनेवाल (401 मार्ग किलोमीटर) और पश्चिमी डीएफसी के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवाड़ (244 मार्ग किलोमीटर) के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर के दो नए खंडों को समर्पित किया। साथ ही अहमदाबाद में पश्चिमी डीएफसी का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी).पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी ने विभिन्न स्थानों से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई: न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवाड़ और न्यू मकरपुरा।
उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया। ये जन औषधि केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH