Saryu Sandhya News

Zaka Ashraf will talk to ICC in meeting about cricket world cup 2023 | वर्ल्ड कप 2023 के लिए मुसीबत बना PCB, अब ICC तक फिर पहुंचेगा मामला

world cup 2023- India TV Hindi
Image Source : GETTY
world cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में खेला जाना है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने बवाल मचाया हुआ है। दरअसल बीसीसीआई और पीसीबी के बीच जंग तब से चलती आ रही जब से पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने जाने से मना कर दिया। इसके जवाब में ही पाकिस्तान ने कहा कि उनकी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी। इसी लड़ाई में अब पाकिस्तान की ओर से एक और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है।  

पीसीबी फिर फंसाएगा पेंच

पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ इस सप्ताह डरबन में होने वाली आईसीसी की बैठक में अपने देश के वनडे विश्व कप मैच न्यूटरल वेन्यू पर कराने की मांग रखेंगे। पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी ने यह जानकारी दी। माजरी ने कहा कि जका अशरफ यह मुद्दा उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है तो फिर पाकिस्तान के विश्वकप मैच क्यों ना तटस्थ स्थल पर करवाए जाएं। भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है। 

हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप

इस टूर्नामेंट को लेकर महीनों तक अटकलबाजी लगाए जाने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने घोषणा की यह प्रतियोगिता हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाएगी जिसमें चार मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। 

सरकार पर निर्भर करेगा टीम का भारत आना

पीसीबी ने हालांकि हाल में आईसीसी और बीसीसीआई को बताया कि विश्वकप में उनकी राष्ट्रीय टीम की भागीदारी सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगी। माजरी ने इसके साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा गठित की गई विशेष समिति के अन्य सदस्यों का भी मानना है कि भारत के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज सकता तो मैं चाहता हूं कि विश्वकप के हमारे मैचों का आयोजन न्यूटरल वेन्यू पर हो। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?