Saryu Sandhya News

Deodhar Trophy schedule Nitish Rana Shivam Dubey BCCI Domestic | नितीश राणा बने कप्‍तान, छह टीमों के बीच होगा मुकाबला, ये रहेगा शेड्यूल

Nitish rana Rinku SIngh - India TV Hindi
Image Source : PTI
Nitish rana Rinku SIngh

Deodhar Trophy 2023 : आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान नितीश राणा ने संभाली थी। हालांकि टीम का कप्‍तान तो पहले श्रेयस अय्यर को बनाया गया था, लेकिन आईपीएल से पहले ही वे चोटिल हो गए और इसके बाद कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी नितीश राणा को दे दी गई। वैसे तो केकेआर का प्रदर्शन आईपीएल के दौरान कुछ खास नहीं रहा, लेकिन नितीश राणा ने अपनी कप्‍तानी से काफी हद तक प्रभावित किया था और कई बड़ी टीमों को हराने में कामयाबी हासिल की थी। नितीश राणा शायद उम्‍मीद कर रहे होंगे कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्‍हें टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब नितीश राणा को एक और टीम की कप्‍तानी दी गई है। 

देवधर ट्रॉफी का आयोजन 24 जुलाई से किया जाएगा 

दरअसल 24 जुलाई से भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट के तहत देवधर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए टीमें का ऐलान शुरू कर दिया गया है। अब नितीश राणा को नॉथ जोन की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में आईपीएल खेल चुके कई खिलाड़ी फिर से एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं वेस्‍ट जोन को कप्‍तान प्रियंक पांचाल को बनाया गया है और इसी टीम से शिवम दुबे खेलते हुए नजर आएंगे। नॉथ जोन की की टीम में आईपीएल के स्‍टार मसलन अभिषेक शर्मा, मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हर्षित राणा, ऋषि धवन, संदीप शर्मा और मयंक मारकंडे जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इस बीच खास बात ये है कि आने वाले कुछ ही दिन में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन भी किया जाना है। अगर प्रभसिमरन सिंह, निशांत संधू अभिषेक शर्मा और हर्षि‍त राणा उसके फाइनल में खेलते हैं तो ये सभी खिलाड़ी एक दिन बाद अपनी अपनी टीम से जुड़ेंगे। इस बीच  शिवम दुबे को पश्चिम क्षेत्र यानी वेस्‍ट जोन की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली। 

साल 2019 के बाद अब हो रही है देवधर ट्रॉफी 
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2019 में देवधर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, लेकिन इसके बाद साल 2020 में कोविड के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया और अब एक बार‍ फिर से साल 2023 में खेला जाएगा। खास बात ये है कि ये टूर्नामेंट वन डे फॉर्मेट यानी 50 ओवर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट  24 जुलाई से शुरू होगा, जो तीन अगस्त तक खेला जाएगा। 

टीम : प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बावने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गजा, राजवर्धन हेंगरगेकर। 

टीम: नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एस रोहिल्ला, शुभम खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, प्रभसिमरन, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, मयंक मारकंडे। 

Latest Cricket News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?