
पुल का पूरा हिस्सा बह गया
सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कोहराम मचा दिया है। सोलन के बद्दी नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक पुल का पूरा हिस्सा ही बह गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। गौरतलब है कि हिमाचल में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों का घर मलबे में तब्दील हो चुका है। बारिश और बाढ़ की वजह से जन और धन दोनों का नुकसान हुआ है।
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी दिल्ली की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, ‘हमने अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है और हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। कल से हिमाचल प्रदेश में बारिश कम होने की संभावना है, लेकिन उत्तराखंड में अगले 3 दिनों तक इसी तरह की या थोड़ी कम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना है। आज, पूर्वी पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद है।’
मनाली में ब्यास नदी में समा गई इमारत
मनाली में रविवार को ब्यास नदी के किनारे बनी एक इमारत बाढ़ में ढह गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। इस वीडियो को स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया है, जिसमें दिख रहा है कि एक विशाल इमारत देखते ही देखते नदी में गिर जाती है।
हिमाचल के सीएम का बयान सामने आया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में कहा, ‘मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं कि अगले 24 घंटों तक अपने घरों में रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। हमने आपदा से निपटने के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर (1100, 1070 और 1077) जारी किए हैं। किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी 24 घंटे आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहूंगा।’
ये भी पढ़ें:
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में बारिश ने मचाई भारी तबाही, तस्वीरें चौंका देंगी

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH