पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी। इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था लेकिन इस बीच बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया और सौकड़ों लोगों को बंधक बना लिया। अब ट्रेन हाईजैक मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, अब इस बात का खुलासा हुआ है कि ट्रेन को हाईजैक करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाके सैटेलाइट फोन के जरिए विदेश में बैठे अपने आकाओं से संपर्क में हैं। बलूच विद्रोही ट्रेन हाईजैक को लेकर पल-पल की जानकारी अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के दे रहे थे और उनसे निर्देश भी ले रहे थे।बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से ट्रेन हाईजैक के समय का वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जाफर एक्सप्रेस सामान्य तरीके से जा रही है। इस बीच ट्रेन को टारगेट करते हुए धमाका किया जाता है। धमाके के बाद ट्रेन रुक जाती है। इस दौरान भी बलूच विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के साथ संपर्क में थे.

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH