वोटिंग से पहले दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कल रात भर संवेदनशील हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली में 35 हज़ार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मतदान के दौरान लगाई गई है। 220 कंपनी सेंट्रल रिजर्व फोर्सेस की भी पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी। इसके अलावा 19 हजार होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी भी चुनाव के दौरान लगाई गई है। कल शाम प्रचार खत्म होने के बाद से ही बाहरी आदमियों को दिल्ली छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं। हर जिले के डीसीपी खुद फ्लैग मार्च को लीड कर रहे हैं। कई जगहों पर अवैध गाड़ियां जब्त की गई हैं,दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए इस बार कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिला और 1 हजार 267 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं जो कि 13 हजार 766 पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए 733 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली में इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो इसके लिए चुनाव आयोग ने लोगों की सहूलियत का भी खास ख्याल रखा है। चुनाव आयोग ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए मतदाता ये जान सकते हैं कि उनके पोलिंग बूथ पर कितनी भीड़ है।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH