Saryu Sandhya News

महाकुंभ स्पेशल 2025- मानवी मोदी, सुधांशु मिश्रा (गौरव), प्रीति सिंह, अनामिका बिष्ट

1.कंधे पर कबूतर बैठाकर पहुंचे बाबा, नागा संत ने लगाया काला चश्मा, खूब हुई तलवारबाजी,2.महाकुंभ का पहला अमृत स्नान। नागा साधु-संतों की अद्भुत दुनिया। कोई चश्मा लगाए, कोई तलवार पकड़े। किसी के हाथ में डमरू तो कोई त्रिशूल-भाला और गदा लिए। घोड़े-ऊंट और रथ पर सवार होकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु अपने गुरु के साथ संगम पहुंचे,3.अखाड़ों का स्नान खत्म, अब वापसी के लिए स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़,4.महाकुंभ में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर साध्वी के रूप में:हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर्स, बोलीं- सुकून की तलाश में,5.एपल की नौकरी छोड़ सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लिया संन्यास: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने दिलाई दीक्षा, बोले- अब सनातन की सेवा करेंगे,6.महाकुंभ में ​​​​​​​एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी बीमार: ​​​​​​​कैलाशानंद बोले- लॉरेन पॉवेल ने पहली बार ऐसी भीड़ देखी, एलर्जी हुई,7.21 श्रृंगार कर 5000 नागा संन्यासियों ने अमृत स्नान किया: महाकुंभ में पूरे शरीर पर भभूत, हाथ में डमरू-त्रिशूल लेकर दौड़े; संगम में लगाई डुबकी,8.महाकुंभ में यति के कैंप से अयूब पकड़ा गया: आयुष नाम बताकर अंदर पहुंचा था; महामंडलेश्वर बोले- मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा,9.महाकुंभ की भीड़ देख आर्मी बुलाई गई: DGP बोले- CM ऑफिस सहित सभी कंट्रोल रूम रेड अलर्ट पर; पानी में घोड़े पर जवान तैनात,10.महाकुंभ में NCP नेता सहित 4 की हार्ट-अटैक से मौत: 9 हजार लोग पड़े बीमार, डॉक्टर ने दी सावधानी बरतने की सलाह,11.महाकुंभ में 5 घंटे में 4500 लोग बिछड़ गए: खोया-पाया केंद्र पर परिवार से मिलाया गया, यहां हर वक्त 300 लोग अपनों को ढूंढ रहे,12.महाकुंभ जाने के लिए तीसरे दिन भी शटल बसें फ्री: शहर और आसपास की पार्किंग से श्रद्धालुओं को मेला तक ला रहीं; ऑटो ,13.पिंकी की मम्मी एक नंबर ब्रिज पर पहुंचें: उनकी बेटी इंतजार कर रही है…,महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए बनाए गए खोया पाया केंद्र.

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?