Saryu Sandhya News

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्धाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि डबल इंजन की सरकार को इस महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का मौका मिला। उन्होंने कहा कि 10 हजार एकड़ के भूभाग को महाकुंभ के लिए तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और ढाई से से तीन महीने के अंदर इसे तैयार किया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि मोदी के निर्देशन में 2019 के कुंभ का आयोजन बेहतर रहा था और इस बार 2025 में भी अच्छी व्यवस्था की गई है। मेले में होनेवाली हर गतिविधि की सीसीटीवी से निगरानी होगी। 13 अखड़ों का आश्रम स्थापित किया जा चुका है। 30 लाख कल्पवसी भी एक महीने तक रहेंगे। 6 स्नान पर्व हैँ 3 शाही अमृत स्नान हैं। मौनी के दिन 8 से 10 करोड़ लोग स्नान करेंगे। यहां इस बार पक्के घाट बने है 12 किमी का रिवर फ्रंट  भी बना है।सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का खासा ख्याल रखा गया है। केवल महाकुंभ में ही नहीं बल्कि साल भर श्रद्धालु प्रयागराज आकर अलौकिक आनंद का अनुभव कर सकें इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह महाकुंभ आस्था और आधुनिकता का समागम बनेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आनेवालों के लिए एक एप भी लॉन्च किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।
saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?