महाकुंभ के शुभारंभ में अब केवल 3 दिनों का समय बचा है। ऐसे में प्रयागराज में पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। कल्चरल मिनिस्ट्री ने गुरुवार को बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स सिंगर्स की लिस्ट जारी कर दी है जो यहां अपनी आवाज का समां बांधने वाले हैं।प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में इन दिनों चहल-पहल है। यहां महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस महाकुंभ की शुरुआत में महज 3 दिन बचे हैं और 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। 14 जनवरी को यहां पहली शाही स्नान होना है। इस महाकुंभ की हलचल में बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर्स भी अपने सुरों का समां बांधने वाले हैं। शंकर महादेवन से लेकर कैलाश खेर और मोहित चौहान जैसे बॉलीवुड सिंगर्स यहां अपनी आवाजों से लोगों का मन मोहने का प्रयास करेंगे। कल्चरल मिनिस्ट्री ने बीते रोज पूरे सिंगर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मोहित चौहान, शंकर महादेवन और कैलाश खेर जैसे दिग्गज सिंगर्स शामिल होने वाले हैं।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH