Saryu Sandhya News

अब विदेश में बैठे अपराधियों की खैर नहीं, गृह मंत्री शाह लॉन्च करेंगे ‘भारतपोल’, जानें कैसे करेगा काम

भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को ‘भारतपोल’ को लॉन्च करने जा रहे हैं। भारतपोल को विश्व प्रसिद्ध एजेंसी इंटरपोल की तर्ज पर तैयार किया गया है।विदेश में छिपे वांटेड अपराधियों को दबोचने के लिए भारत सरकार ‘भारतपोल’ लेकर आ रही है। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सुबह 10.30 बजे भारत मंडपम में भारतपोल का उद्धघाटन करेंगे। बता दें कि दुनियाभर में प्रसिद्ध इंटरपोल की तर्ज पर सीबीआई ने भारतपोल नाम से एक कॉमन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल में सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां जैसे सीबीआई, ईडी, एनआईए और सभी राज्यों की पुलिस शामिल होगी। आइए जानते हैं कि भारतपोल क्या काम करेगा।

क्या होगा भारतपोल का फायदा?

भारतपोल पोर्टल से किसी भी तरह की आतंकवादी वारदात, संगीन क्राइम, नार्को, साइबर क्राइम में वांटेड अपराधी तक पहुचना और आसान हो जाएगा। भारतपोल के माध्यम से सभी केंद्रीय एजेंसियां और विभिन्न राज्यों की पुलिस आपस मे डायरेक्ट कनेक्ट होगी और उनके बीच में अच्छा कोर्डिनेशन हो पाएगा।

अब तक कैसे होता था काम?

आम तौर पर वांटेड अपराधी किसी भी तरह का अपराध मसलन आतंकवादी गतिविधि, साइबर क्राइम, बैंक फ्रॉड जैसे क्राइम करके देश छोड़कर विदेश भाग जाते है और विदेश से बैठकर भारत में क्राइम करवाते हैं। इसके ताजा उदाहरण गैंगवार हैं। बड़ेृ-बड़े गैंगस्टर जैसे गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा कभी कनाडा तो कभी अमेरिका से भारत मे गैंगवार करवाते हैं। खालिस्तानी भी भारत मे क्राइम करवाते हैं। अभी तक अगर किसी भी एजेंसी को किसी वांटेड अपराधी को वापस लाना होता है तो प्रत्यपर्ण के लिए वो एजेंसी सीबीआई को मेल या चिट्ठी के जरिए संपर्क करती है ऐसे में खबर लीक होने का खतरा बना रहता है।

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?