13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज करोड़ों लोगों की भीड़ पहुंचेगी। इतनी भीड़ को मैनेज करने के लिए सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए उत्तम व्यवस्था की है। लोगों के ठहरने के लिए होटल्स, कॉटेजेज़ और गेस्ट हाउस की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच ऑनलाइन बुकिंग के जरिए साइबर अपराधी भी अपना धंधा-पानी चलाने का काम कर रहे हैं। फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ये साइबर अपराधी आपकी बुकिंग करने का बोलकर आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा सकते हैं। इससे बचने के लिए UP पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है। जिसमें यह दिखाया गया है कि कुंभ में किस तरह से साइबर अपराधी ऑनलाइन बुकिंग के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। कम पैसों में रहने-खाने और घुमाने की सुविधा का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनके पैसे हड़प ले रहे हैं।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH