दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। अब बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और केजरीवाल के घर का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने समझाया की मुख्यमंत्री आवास बनाने में कैसे दिल्ली सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया और नियमों को ताक पर रखकर सीएम के लिए लग्जरी घर का निर्माण किया। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि कैसे घर की लागत समय के साथ बढ़ती गई और जब घर बनकर तैयार हुआ तो उसकी लागत बहुत ज्यादा हो चुकी थी।संबित पात्रा ने बताया कि इस घर के तीनों फ्लोर में एक-एक किचन बनाया गया। इसकी वजह से लाखों रुपये का खर्च बढ़ गया। उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि कैसे घर की शुरुआती अनुमानित लागत घर के निर्माण के साथ बढ़ती गई।
लग्जरी चीजों पर हुआ खर्च
संबित पात्रा ने बताया कि इस घर में लाखों रुपये खर्च करके मिनी बार बनाया गया था। इसके साथ ही घर में सिल्क कारपेट भी बिछाया गया। इस घर में स्टॉफ ब्लॉक और कैंप ऑफिस बनाने के लिए भी करोड़ों रुपये का खर्च हुआ। उन्होंने बताया कि काम पूरा होने से पहले ही कॉन्ट्रैक्टर को पूरा पैसा दे दिया गया। केजरीवाल ने आठ सर्वेंट क्वार्टर के लिए भी पैसा निकलवाया था, लेकिन उसे खर्च अपने घर में किया। उनके घर में आठ बेडरूम, तीन मीटिंग रूम और 12 टॉयलेट थे।
विज्ञापन पर लुटाया पैसा
बच्चों को बिजनेस से जोड़ने के लिए 54 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। प्रोग्राम का नाम था बिजनेस ब्लास्टर्स। इसके विज्ञापन पर पांच गुना ज्यादा पैसा खर्च किया गया। 54 करोड़ के प्रोग्राम के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वहीं, देश के मेंटर नाम के प्रोग्राम में एक करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके विज्ञापन में 28 करोड़ रुपये लुटा दिए गए। पराली मैनेजमेंट के लिए दिल्ली सरकार ने 77 लाख रुपये खर्च किए। इसके विज्ञापन में 24 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इन घोटालों के बारे में बताते हुए संबित पात्रा ने उन्हें विज्ञापन बाबा नाम दिया।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH