श्री ए के शर्मा, मंत्री ऊर्जा, शहरी विकास ने यूपीपीसीएल के सभी उपभोक्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हमारा विभाग और अधिकारी हमेशा मौजूद हैं।उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश के आम लोगों के लिए उपयोग करने का आग्रह किया.श्री.सुशील गर्ग चीफ इंजीनियर, गोमतीनगर सर्कल,लेसा, श्री अमित आनंद अधिशासी अभियंता वृंदावन सर्किल लखनऊ, श्री अश्विनी कुमार अधिशासी अभियंता नादरगंज सर्कल, श्रवण कुमार सिंह अधिशासी अभियंता मोहनलालगंज वृत्त,श्री सुभाष चन्द्र, अधिशासी अभियंता बाराबंकी वृत्त 1 ,श्री. राम चंद्र यादव एसडीओ नादरगंज सर्कल, श्री विनय गौतम एसडीओ पाल तिराहा राजाजीपुरम सर्कल,श्री पी सी तिवारी जे ई, विश्वास खंड ,श्री सौरभ कुशवाहा जेई, लोलाई,श्री. वर्मा जी जे ई, राजेंद्र नगर पावर हाउस ,श्री पी.कुमार प्रजापति, जे ई, जेपी नगर बाराबंकी ने विभाग की तरफ से नव वर्ष की शुभकामनायें प्रेषित किया है.

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH