अग्निकाण्ड, डूबने व भगदड़ जैसे आपदाओं के परिदृश्य पर किया गया मॉक अभ्यास
अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ व जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अयोध्या द्वारा संयुक्त रूप से महाकुम्भ 2025 में जनपद अयोध्या में भारी भीड़ की सम्भावनाओं के दृष्टिगत आज गुप्तारघाट पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निकाण्ड, डूबने तथा भगदड़ जैसे आपदाओं के परिदृश्य पर मॉक अभ्यास किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के मार्गदर्शन में जनपद अयोध्या के समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। अग्निकाण्ड का मॉक एक्सरसाइज मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा प्रदर्शित किया गया। गुप्तारघाट पर मौजूद दुकानदारों व पर्यटकों को जागरूक करते हुए मॉक एक्सरसाइज में घरों का दुकानों में सिलिण्डरों में लगने वाले आग को बुझाने के तरीके बताते हुए प्रदर्शन किया गया। भगदड़ का मॉक एक्सरसाइज क्षेत्राधिकारी, बीकापुर के नेतृत्व में नाविकों एवं वालंटियरर्स के सहयोग से उनकी टीम द्वारा प्रदर्शन किया गया।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH