अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर विवाद देखने को मिल रहा है। इस मामले में बीते दिनों सदन में हुए हंगामें के बाद 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इस बीच अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को खत लिखा है। इस खत में अधीर रंजन चौधरी ने लिखा, ‘उन कारके पर विचार करते हुए, जिनके कारण हाल के दिनों में 13 सांसदों को निलंबित किया गया, मैं आग्रह करूंगा कि इस मामले में समग्र रूप से फिर से देखा जाए और सांसदों के निलंबन को रद्द करने और सदन में व्यवस्था बहाल करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।’
अधिर रंजन चौधरी ने ओम बिरला को लिखा पत्र
पत्र में अधीर रंजन चौधरी ने आगे लिखा कि संसद भवन संपता के सुरक्षा तंत्र के संबंध में न केवल जांच करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता है। बल्कि उन कारकों की भी जांच करने की आवश्यकता है, जिनके कारण युवा इस तरह के निर्लज्ज कृत्य में शामिल हुए और खुद को खतरे में डाला। उनके परिवारों और दोस्तों की दुर्दशा पर भी ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि 13 दिसंबर को सदन की कार्यवाही जब चल रही थी, इस दौरान दो युवकों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ कर सदन की कार्यवाही में बाधा डाली और पीले रंग के धुएं के कनस्तर को खोल दिया।
सदन में घुसपैठ करने के आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद जैसे ही दोनों आरोपियों को सदन में पकड़ा तो बाहर मौजूद अन्य दो आरोपियों ने भी धुए के कनस्तर को खोल दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ललित झा को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। बता दें कि रविवार को दिल्ली पुलिस की दो टीम लखनऊ और महाराष्ट्र के लातूर जिले में पहुंची। यहां लातूर और लखनऊ में पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों के माता-पिता से पूछताछ की और घर में रखे दस्तावेजों को खंगाला। इसके बाद पुलिस की टीम वापस दिल्ली रवाना हो गई।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH