Saryu Sandhya News

porn king Raj Kundra Why did cry bitterly Shilpa Shetty husband gets emotional at the trailer launch of the film UT 69 | ‘पोर्न किंग’ राज कुंद्रा क्यों फूट-फूट कर रोए? फिल्म UT 69 के ट्रेलर लॉन्च पर श

Raj Kundra- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI
Raj Kundra

नई दिल्लीः बॉलीवुड की फिटनेस गर्ल शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की सस्पेंस भरी जिंदगी की सस्पेंस भरी फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार की दोपहर को राज कुंद्रा की फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। राज ट्रेलर में अपने कई सारे राजों पर से पर्दा उठाते नजर आएंगे।

राज की जिंदगी पर है ये फिल्म?

ट्रेलर की माने तो यह कहानी राज की जिंदगी पर है यह बायोपिक जैसी फिल्म तो नहीं है, लेकिन ट्रेलर को देख के यह कहा जा सकता है की ये राज कुंद्रा ‘द मास्क मैन’ की फिल्म है। जहां राज के जेल के अंदर की जिंदगी को हुबहू जिंदगी को दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर के मुताबिक जेल के लोग राज को ‘पोर्न किंग’ बोलते हुवे नजर आ रहे हैं यह फिल्म सिर्फ राज की ही नहीं बल्कि ऑथर जेल के लोगों की है उनकी परेशानियों को भी कहीं ना कहीं ट्रेलर के माध्यम से दिखाए जाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में इमोशंस हैं, कॉमेडी का हल्का फुल्का तड़का है। 

‘पोर्न किंग’ पुकारे जाने पर क्या है राज कुंद्रा का रिएक्शन?

पोर्न किंग और मास्क मैन जैसा टैग राज को लोगों ने दे रखा था, ये सवाल पूछे जाने पर राज ने जवाब में कहा,  “कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना कोई शेर को गधा बनाए तो वो शेर गधा नहीं बन जाता है।”

आखिरकार क्यों रो पड़े राज कुंद्रा?

राज कुंद्रा अपनी फिल्म UT 69 पर बात करते दौरान ये कहके रो पड़े की, “मुझे जो बोलना है बोलो, लेकिन मेरे बच्चे मेरी बीवी और मेरी फैमिली पे मत जाओ यार उन्होंने क्या बिगाड़ा है आपका।” 

अब मास्क नहीं लगाएंगे राज कुंद्रा

राज कुंद्रा ने बताया की शिल्पा ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया है शिल्पा ने  कभी भी राज को गलत नहीं समझा। हमेशा एक पिलर की तरह राज के साथ खड़ी रहीं, और उन्हें उनके कठिन वक्त पर हिम्मत दी। राज कुंद्रा ने कहा की ये फिल्म को लेकर कहीं ना कहीं प्रमोट करने की उनकी स्ट्रेटजी थी, वे अगर वे मास्क निकल देते तो कुछ दिन बाद लोग उन्हें भूल जाते लेकिन उन्होंने मास्क इस फिल्म के लिए पहन रखा था ताकि लोग उन्हें याद रखें। राज कुंद्रा अब मास्क नहीं लगाएंगे।

कैसा था जेल का अनुभव 

जेल में एजाज खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी राज कुंद्रा की एक दूसरे को चाय और बिस्किट शेयर करते थे। जेल में सोने की जगह भी नहीं हुआ करती थी मुझे किसी से बात करने के लिए मना किया गया था और लोगों को भी कहा गया था मुझसे बात न करने के लिए।

इनपुटः प्रिया मिश्रा

विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर संग जगजाहिर की अपनी दुश्मनी, अवार्ड शो के ग्रुप तस्वीर से किया केजो को क्रॉप

KBC 15 कंटेस्टेंट के छूटे ये सवाल सुनते ही पसीने, IPL और अनिल कुंबले के हैं फैन तो जरूर पता होगा सही जवाब

Latest Bollywood News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love
× How can I help you?