Saryu Sandhya News

Mannara and Munavvar class started as soon as they entered Bigg Boss 17 house they were called to the confession room | Bigg Boss 17 के घर में जाते ही लगी मन्नारा और मुनव्वर की क्लास, कंफेशन रूम में ब

Bigg Boss 17 - India TV Hindi
Image Source : COLORS
Bigg Boss 17

नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन को शुरू हो चुका है। शो ग्रैंड प्रीमियर कलर्स चैनल पर चल रहा है। सलमान खान ने अपने खास अंदाज में शो की शुरुआत की है। शो में सबसे पहले मन्नारा चोपड़ा ने और दूसरे नंबर पर मुनव्वर फारुखी ने एंट्री ली। दोनों कंटेस्टेंट्स को घर में जाते ही कंफेशन रूम में बुला लिया गया।  

मन्नारा पर नहीं मुनव्वर पर भरोसा

दरअसल, बिग बॉस मन्नारा और मुनव्वर को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। वह मुनव्वर से पूछते हैं कि वह मन्नारा पर भरोसा क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह बिग बॉस के घर के किस सेक्शन में जाना चाहते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर बिग बॉस ने दोनों को कुछ समझाइश दीं। हालांकि मुनव्वर ने अपनी बातों से यह साबित किया कि वह इतनी जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते हैं। मन्नारा ने भी यह बात स्वीकार की कि वह आगे से ऐसा व्यहार रखेंगी कि लोग उनपर भरोसा करें।

कौन हैं मन्नारा चोपड़ा 

एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने तेलुगु, तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वह एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं। मन्नारा ने ‘जिद’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

कौन हैं मुनव्वर 

सिंगर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए ‘लॉक अप’ सीजन 1 की ट्रॉफी उठाई थी। वह अपनी गिरफ्तारी से लेकर अपनी शादी तक, सालों से विवादों में रहे हैं। 

Bigg Boss 17 का खत्म हुआ इंतजार, मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो की सलमान खान ने स्वैग से की शुरुआत

एक्ट्रेस निकिता रावल के घर हुई चोरी, नौकर ने बंदूक की नोक पर लूटे लाखों

 

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?