Nikita Rawal
नई दिल्लीः अभिनेत्री निकिता रावल को उनके आवास पर बंदूक की नोक पर रखा गया और उनके घर के एक कर्मचारी ने उनसे ₹3.5 लाख लूट लिए। उसे ‘कई गुंडों’ द्वारा धमकी दी गई थी कि यदि उसने उनकी मांगों को नहीं माना, तो वे उसे मार देंगे, और अपनी जान के डर से रावल ने उन्हें पैसे दे दिए।
बताया जाता है कि लुटेरा उसके घर के स्टाफ सदस्यों में से एक था जिसने अपने गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के साथ एक योजना बनाई थी। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ऐसा समय चुना जब उनके घर के अधिकांश कर्मचारी घर पर मौजूद नहीं थे ताकि उनके लिए चीजें आसान हो सकें।
मुम्बई के मलाड बांगुर नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज, स्टाफ ने ही साढे 3 लाख लूटकर फरार हुआ पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। निकिता ने इसे एक भयानक अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है और दोषियों को गिरफ्तार करने और उनके पैसे और गहने वापस पाने के लिए जांच चल रही है।
निकिता फ़िल्म ब्लैक एंड वाइट अनिल कपूर के साथ, गरम मसाला जॉन के साथ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है इसके अलावा वो टॉलीवुड में भी काम करती है।
Bigg Boss 17 का खत्म हुआ इंतजार, मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो की सलमान खान ने स्वैग से की शुरुआत
भारत-पाक मैच देखने के दौरान ऐसी मग्न हुई उर्वशी रौतेला, चोरी हो गया उनका ये कीमती सामान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप के बाद हो सकती है इस एक्ट्रेस की एंट्री! इन चार के बीच लगी होड़

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH