Saryu Sandhya News

जंगल में सरकारी की सरकारी नौकरी करता था ये हाथी, जब मरा तो श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी भीड़ । Magna Elephant Death in Mudumalai Tiger Reserve who is on government job in the forest

Magna Elephant Death in Mudumalai Tiger Reserve who is on government job in the forest- India TV Hindi
Image Source : ANI
हाथी को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़

Magna Elephant Death: तमिलनाडु के कृष्णागिरी और धर्मपुरी के जंगलों में हाथियों की काफी प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें से मैग्ना हाथी काफी खास है। ये हाथी अपने भोजन की तलाश करते हुए अक्सर इंसानी बस्तियों और गांवों में घुस जाते हैं। कहा जाता है कि मैग्ना हाथी काफी गुस्सैल होता है। लेकिन मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में एक ऐसा मैग्ना हाथी भी था जो बेहद खास था। टाइगर रिजर्व में यह हाथी सरकारी नौकरी कर रहा था और पिछले ही साल वह अपने पद से रिटायर भी हुआ था। लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। मैग्ना हाथी की मृत्यु पर टाइगर रिजर्व के सैकड़ों कर्मचारी और जिला प्रशासन के अधिकारी उसे श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 

मैग्ना हाथी को श्रद्धांजलि देने पहुंची भीड़

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुदुमलाई टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर विद्या ने हाथी की मौत पर कहा कि मैग्ना हाथी को साल 1998 में पकड़ा गया था। इसके बाद से ही यह हाथी शिविर में रह रहा था। जंगल में सभी प्रकार के ऑपरेशनों में इस हाथी का प्रयोग किया जाता रहा है। लेकिन पिछले साल सरकारी सेवा से यह हाथी रिटायर हो गया था। उन्होंने बताया कि हाथी की आयु लगभग 58 वर्ष थी। पिछले साल रिटायरमेंट के बाद ही उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। शनिवार को जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसकी मौत हो गई। 

किसे कहते हैं मैग्ना हाथी
हाथियों की प्रजाति में मैग्ना की अपनी अलग अहमियत है। इस प्रजाति के हाथी के दांत नहीं होते हैं। अक्सर ये तमिलनाडु में पाए जाते हैं। सामान्य तौर पर देखा जाता है कि जिन हाथियों के दांत होते हैं वो नर होते हैं और जिनके दांत नहीं होते हैं वो मादा होती हैं। लेकिन मैग्ना हाथी ऐसै होता है कि वो भले ही नर हो लेकिन उसके दांत नहीं होते हैं। हालांकि, यह हाथी शांत स्वभाव का होता है, लेकिन अगर यह हाथी किसी बात पर आक्रामक होता है तो उसे कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल होता है। मैग्ना हाथी की मौत पर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों में गम का माहौल है। 

Latest India News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?