Saryu Sandhya News

टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 91 विश्वविद्यालय, जानें किस स्थान पर रहा इस साल-91 universities of India in Times Higher Education university ranking list know where India stood this year

भारत के 91 विश्वविद्यालयों को मिली टाइम्स वर्ल्ड रैंकिंग में जगह(सांकेतिक फोटो) - India TV Hindi
Image Source : FILE
भारत के 91 विश्वविद्यालयों को मिली टाइम्स वर्ल्ड रैंकिंग में जगह(सांकेतिक फोटो)

लंदन में स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन पत्रिका की तरफ से वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग घोषित की गई है। इस बार भारत के 91 विश्वविद्यालयों को टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) पत्रिका द्वारा घोषित वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग में जगह मिली है। आईआईएस-बेंगलोर ने साल 2017 के बाद पहली बार टॉप 250 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में जगह बनाई है। हालांकि टॉप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) ने लगातार चौथे वर्ष रैंकिंग का बहिष्कार किया है। 

पिछले साल से मिला उछाल, इस साल इतने पायदान पर रहा भारत


इस साल कुल 91 भारतीय विश्वविद्यालयों ने लिस्ट में अपनी जगह बनाई, जबकि पिछले साल ये संख्या 75 ही थी। इस लिहाज से बीते साल के कंपेरिजन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। लिस्ट में जगह बनाने वाले यूनिवर्सिटीज की संख्या के मामले में भारत का चौथा स्थान रहा जबकि पिछले साल यह छठे पायदान पर था। बुधवार को लंदन स्थित टीएचई पत्रिका द्वारा घोषित रैंकिंग के मुताबिक, भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों में अन्ना विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं।

सात IIT ने वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग बाहर होने का लिया था फैसला 

आपको बता दें कि 2020 में कुल सात आईआईटीज ने वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग से बाहर होने का विकल्प चुना था, जिसमें बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूड़की शामिल थीं। इसके बाद रैंकिंग की पारदर्शिता और मानकों पर संदेह पैदा हो हुआ था। आईआईटी गुवाहाटी ने पिछले साल रैंकिंग में दोबारा प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें: क्या होती है ARMY की फुल फॉर्म

 

 

Latest Education News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?