Saryu Sandhya News

massive fire broke out in a girls PG hostel in delhi Mukherjee Nagar wathch video । VIDEO: दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद

delhi fire- India TV Hindi

दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक पीजी हॉस्टल में लगी आग

 

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए कुल 12 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। माना जा रहा है कि कुछ लड़कियां फंसी हुई हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, पीजी छात्रावास में रहने वाली कुछ लड़कियों के इमारत में फंसे होने की आशंका है। फंसे हुए लोगों की सही संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। “कुल 12 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, कुछ लड़कियां इमारत में फंसी हुई हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आग को आसपास की संरचनाओं में फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?