Saryu Sandhya News

दिल्ली में अपराधों पर कब लगेगी लगाम? बुजुर्ग महिला को उसकी ही दुकान में उतारा मौत के घाट-When will crimes be controlled in Delhi Elderly woman murdered in her own shop

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

सांकेतिक फोटो

Delhi Crime: दिल्ली के दयालपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला की उसके जनरल स्टोर के अंदर ही मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने बताया कि दोपहर 12:15 बजे पीएस दयालपुर में एक महिला की हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सी-150, गली नंबर 7, नेहरू विहार, दयालपुर की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी खंगाल जा रहे हैं और इस मामले में पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। 

सबुह पड़ोसियों ने देखा था जिंदा


पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय महिला( नाम- शिवकला) निवासी सी-150, स्ट्रीट नंबर 7, नेहरू विहार, दयालपुर की भूतल पर उसके जनरल स्टोर में सह शयनकक्ष के अंदर हत्या कर दी गई। 25 वर्ग गज के प्लॉट पर यह घर दो मंजिला है- ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर। मृतक महिला पूरे घर में अकेली रहती थी। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के पड़ोसियो ने  उसे आखिरी बार आज सुबह यानी 27.9.23 को सुबह करीब 08:30 बजे जिंदा देखा था। 

घटनास्थल पर संघर्ष के निशान

पुलिस ने बताया कि मृतका की ज्वेलरी बरकरार लग रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर संघर्ष के निशान हैं और कातिल का प्रवेश मित्रवत लगता है। मृतका के सिर पर बायीं ओर लगी चोट है। वह अकेली रहती थी, उसकी तीन विवाहित बेटियां हैं। पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और मडृतक महिला के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: बिहार में ऐसी भी होती है परीक्षा, छात्र कॉलेज की छत पर दे रहे एग्जाम; वीडियो और फोटो दोनों वायरल

 

 

Latest Crime News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?