
बिहार में कॉलेज की छत पर परीक्षा देते परीक्षार्थी
बिहार में परीक्षा की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। मुंगेर जिले में अलग-अलग क्षेत्र से दो तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें परीक्षार्थी कॉलेज की छत पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं दूसरी तस्वीर में खाने के प्लास्टिक टेबल पर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसका वीडियो और फोटो दोनों वायरल हुए हैं। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद परीक्षा नियंत्रक जांच करने पहुंचे। हली तस्वीर मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत आरएस कॉलेज, तारापुर में स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू की हो रही सब्सिडियरी परीक्षा की है।
Report By: Arun Kumar

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH