Saryu Sandhya News

PM Modi will hold several election rallies in Telangana, Chhattisgarh and Madhya Pradesh

पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई
पीएम मोदी

नई दिल्ली: राज्यों में होनेवाले विधानसभाओं के मद्देनजर पीएम मोदी अब एक्शन मोड में आ गए हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं चुनावी राज्य तेलंगाना के जमीनी राजनीतिक हालात का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह ताबड़तोड़ अंदाज में दो बार राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह एक अक्टूबर को तेलंगाना जाकर राज्य में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को तेलंगाना के महबूबनगर में बड़ी रैली कर, भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

3 अक्टूबर को निजामाबाद में करेंगे जनसभा

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को एक बार फिर तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे, जिस दिन उन्हें निजामाबाद इलाके में जनसभा को संबोधित करना है। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता न सिर्फ जोर-शोर से चुनाव प्रचार अभियान में उतर जाएंगे बल्कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दो दिनों के दौरे के बाद राज्य में अपने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को भी तेज कर देगी।

30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा

तेलंगाना के साथ प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के दौरे पर जाएंगे, जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में जहां दो दिन 1 और 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे वहीं उसी सप्ताह में 2 और 5 अक्टूबर को एक और चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दौरे पर भी रहेंगे।

जनता को कई सौगातें देंगे पीएम मोदी

छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश- इन तीनों राज्यों के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की जनता को कई सौगातें देंगे और साथ ही विकास से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे।आपको बता दें कि, इस साल के अंत तक देश के पांच राज्यों – मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम – में विधानसभा चुनाव होना है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग अगले महीने ही इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

Latest India News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?