Saryu Sandhya News

SBI PO भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई-SBI PO recruitment 2023 registration apply soon from the direct link

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

SBI PO 2023: एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से एसबीआई पीओ 2023 भर्ती के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 27 सितंबर 2023 को समाप्त कर दी जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर sbi.co.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल 


यह भर्ती अभियान बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की कुल 2,000 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। एसबीआई पीओ 2023 की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में निर्धारित है। 

शैक्षिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट अकाउंटेंसी आदि योग्यताएं भी वैध मानी जाती हैं।

एज लिमिट 

एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और 1 अप्रैल को उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू है।

आवेदन शुल्क 

इस वर्ष एसबीआई पीओ का आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार बैंक के करियर पोर्टल sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
  • इसके बाद अब, JOIN SBI खोलें और फिर करंट ओपनिंग्स खोलें।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है ‘परिवीक्षाधीन अधिकारियों की भर्ती’ और फिर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें। यह आपको आईबीपीएस पोर्टल पर रीडायरेक्ट करेगा।
  • इसके बाद पहले रजिस्टर करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।
  • इतना करने के बाद अब लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • फिर भुगतान करें और दस्तावेज़ अपलोड करें। 
  • इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

ये रहा एसबीआई पीओ 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

https://www.youtube.com/watch?v=ek4Nkgs8R0s

Latest Education News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?