Saryu Sandhya News

Army Major, wife arrested for torturing, stripping, throwing hot water on minor maid

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : फाइल
सांकेतिक तस्वीर

हाफलोंग (असम) : असम के दिमा हसाओ जिले में भारतीय सेना के एक मेजर और उसकी पत्नी को अपनी नाबालिग घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मेजर का नाम शैलेंद्र यादव है। फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक दो साल पहले मेजर शैलेंद्र ने दिमा हसाओ में पोस्टिंग के दौरान किम्मी राल्सन से शादी की थी। 

घरेलू कामों में मदद के लिए नाबालिग को अपने साथ ले गई थी मेजर की पत्नी

इसके बाद मेजर शैलेन्द्र यादव का असम के हाफलोंग से हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में ट्रांसफर हो गया। मेजर की पत्नी किम्मी राल्सन घर के कामों में मदद करने के लिए संकीजंग गांव से एक नाबालिग को अपने साथ ले गईं। आरोपों के मुताबिक किम्मी राल्सन ने कथित तौर पर नाबालिग के साथ गंभीर दुर्व्यवहार किया। आरोपों के मुताबिक नाबालिग को शारीरिक यातना दी गई, उसे गर्म पानी से जलाने और निर्वस्त्र किया गया। हाल में 24 सितंबर को नाबालिग लड़की हॉफलोंग में अपने परिवार के पास लौट आई।

हाफलोंग न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने हुई पेशी

गिरफ्तारी के बाद मेजर शैलेन्द्र यादव और किम्मी राल्सन को हाफलोंग न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत भेजने का आदेश दिया। नाबालिग का फिलहाल हाफलोंग सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दीमा हसाओ पुलिस ने आईपीसी की धारा 326 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 374 (गैरकानूनी अनिवार्य श्रम), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल लगाना), 506 (आपराधिक धमकी), 370 (किसी व्यक्ति को गुलाम के रूप में खरीदना ) और  धारा 34 के तहत मेजर और उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया है।

Latest India News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?