Saryu Sandhya News

Miscreants opened fire indiscriminately on LJP leader in Bihar| बिहार: गया में LJP नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या, सैलून में दाढ़ी बनवाने के दौरान बदमाशों ने चलाई गोलियां

बिहार में LJP नेता की हत्या- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA
बिहार में LJP नेता की हत्या

बिहार के गया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गया जिले के आमस में दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने लोजपा नेता अनवर अली खान पर गोलियां चला दी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल आमस थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव के पास मो. अनवर अली खान एक सैलून में दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे जब उनकी हत्या कर दी गई।

क्या है पूरा मामला?

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता आमस थाना क्षेत्र के भीतर आने वाले गमहरिया गांव के पास लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष मो. अनवर अली खान एक सैलून में सेविंग करा रहे थे। इसी दौरान वहां बाइक पर सवार 3 बदमाश पहुंचे और देखते ही देखते उन्होंने अनवर अली खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाजार में फायरिंग होते ही वहां तुरंत अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर नेशनल हाइवे 82 को जाम कर दिया। परिजन अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने दी ये जानकारी?

गय सिटी SP हिमांशु ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों के लिए डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस हत्या में जितने भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

नालंदा में गणपति के सामने गंदा डांस, अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके; VIDEO वायरल

‘मैं आपके मंत्रालय में घूम रहा हूं, आप कहां हैं’, CM नीतीश के फोन से सकते में आ गए शिक्षा मंत्री; खाली कुर्सियों के साथ खिंचवाई फोटो

 

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?