Saryu Sandhya News

karan johar one sided love story is emotional director says he got ditched in relationship | कई सालों तक करण जौहर ने किया एकतरफा प्यार, फिर मिला धोखा! अब खुद सुनाई दर्द भरी दास्तान

Karan Johar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM
करण जोहर।

करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बीते दिनों रिलीज हुई थी, जो लोगों को काफी पसंद आई। कई सालों बाद करण जौहर ने किसी फिल्म का निर्देशन किया था। इसके बाद से ही डायरेक्टर काफी खुश हैं। वैसे करण जौहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर काफी वोकल हैं और बड़ी बेबाकी से अपनी राय लोगों के बीच रखते हैं। इतना ही नहीं वो अपनी लव लाइफ पर भी कई बार बात कर चुके हैं। एक बार फिर करण जोहर ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें भी एक बार प्यार हुआ था और उनका भी दिल टूटा था, जिसे वो अपनी एक फिल्म में दिखा चुके हैं। 

करण ने सुनाई अपनी अनसुनी लव स्टोरी

करण जोहर ने हाल में ही डिजाइनर प्रबल गुरुंग को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ और अपनी फिल्मों पर  बात की। इस दौरान करण ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार सच्चे प्यार का अहसास हुआ था। उनका ये प्यार एकतरफा था और सालों तक चला। इस प्यार ने उन्हें अलग-अलग माइनों में सशक्त किया। भले ही वो प्यार उनकी लाइफ में अब नहीं है, लेकिन उस अहसास को आज भी करण हथियार के तौर पर प्रयोग करते हैं। 

कैसा था करण जोहर का एकतरफा प्यार
डिजाइनर प्रबल गुरुंग से बात करते हुए करण ने कहा, ‘मैं कई सारे रिश्तों में नहीं रहा हूं। जब मैंने खुद को समझा, तब मेरी उम्र 30 के करीब थी। तब मुझे एहसास हुआ कि मैं प्यार जैसी चीज जो करना चाहता था वो कर सकता हूं, यह मुश्किल था। सही साथी ढूंढना और ऐसे रिश्ते में रहना आसान नहीं था जो बराबरी का हो। मुझे एकतरफा प्यार का सामना करना पड़ा है, जिस पर मैंने ऐ दिल है मुश्किल बनाई। यह मेरा दुखद एकतरफा प्यार था, जो कई सालों तक चला, लेकिन मुझे इससे प्यार की ताकत समझ आई।’

शाहरुख की इस लाइन पर है करण को विश्वास
करण जोहर ने एक तरफा प्यार पर बात करते हुए आगे कहा, ‘इसे शाहरुख की उस लाइन में भी पिरोया, जिसे शाहरुख ने कहा है, ‘किसी से प्यार करने के लिए आपको उस शख्स की जरूरत नहीं होती।’ मैं इस पर बहुत दृढ़ता से विश्वास करता हूं। प्यार मेरा हथियार बन गया। इसने मुझे सशक्त बनाया, भले ही इससे मेरा दिल टूट गया।’

इन मुद्दों पर भी करण ने की बात
इस चैट सेशन के दौरान करण जौहर ने अपने फैशन सेंस पर भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान संग अपनी दोस्ती पर भी बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह जीन्स को लेकर एक सजेशन देने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। हाल में ही करण जौहर ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  रिलीज की थी। इस फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को डायरेक्ट किया था।

ये भी पढ़ें: शैलेश लोढ़ा ने खोली ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर की पोल, बताई शो छोड़ने की वजह

लालबाग के राजा के दर पर दर्शन से पहले ही भीड़ में फंसे सोनू सूद, फराह खान की हालत हुई खराब!

Latest Bollywood News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?