
मृतक ईसार अहमद
क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि इंसान की जान 10 या 20 रुपये से कम हो सकती है। दिल्ली के नंदनगरी मर्डर स्टोरी जानकर तो यही लगता है कि लोगों के अंदर की इंसानियत ने दम तोड़ दिया है। नार्थ ईस्ट दिल्ली के नन्दनगरी थाने के अंतर्गत आने वाले सुंदर नगरी में एक युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि आरोपियों को शक था कि गायब हुए 10 या 20 रुपये मृतक युवक ने ही चुराए हैं। वहीं, पुलिस ने कुछ लड़को को हिरासत में लिया है और हत्या की वजह का पता लगाने में जुट गई है। बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली सेंसेटिव इलाका है इसलिए एतिहातन पुलिस ने फोर्स लगाई गई है ताकि कोई माहौल खराब न हो।
10,20 रुपये की चोरी का आरोप
जानकारी के मुताबिक, नार्थ ईस्ट दिल्ली के नन्दनगरी थाने के अंतर्गत आने वाले सुंदर नगरी में एक 26 साल के ईसार अहमद नाम के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इलाके के लोगों का कहना है कि महज 10,20 रुपये की चोरी के आरोप में कुछ लड़कों ने ईसार को पकड़ा और उसे खंभे से बांध दिया। खंभे से बांधने के बाद आरोपी लड़कों ने ईसार लाठी, डंडे से पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसी अधमरी हालात में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। बता दें कि खंभे से बांधने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। किसी तरह पड़ोसी आमिर ने ईसार को उसके घर पहुंचाया। इसके बाद उसके पिता अब्दुल वाजिद ने 26 तारीख की शाम 6.30 घर पहुंचे तो देखा कि उसका बेटा ईसार घर के बाहर लेटा हुआ है। अब्दुल वाजिद ने बेटे को पास जाकर देखा कि ईसार के शरीर पर ढेर सारे जख्मों के निशान हैं और दर्द से कराह रहा है।
डंडों से खूब मारा
अब्दुल वाजिद ने पुलिस से कहा कि उसके बेटे (ईसार) ने बताया 26 तारीख की शाम को कुछ लड़को ने उसे G4 ब्लॉक, सुंदरी नगर के पास पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाते हुए उसे खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसे डंडों से खूब मारा। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले आमिर ने ईसार को घर पहुंचाया और करीब 7 बजे गंभीर चोट के कारण ईसार ने अपने घर पर ही दम तोड़ दिया। उसने आरोपियों की पहचान भी बताई है, जो G4 ब्लॉक के पास रहते हैं। देर रात 10:46 बजे पिता अब्दुल वाजिद ने पीसीआर को कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस शव को जीटीबी अस्पताल ले गई। जहां आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ईसार पर हमला करने वाले लड़कों की पहचान कर हिरासत में लिया है और हत्या की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में चोरों ने कर दिया बड़ा कांड, ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ के हीरे चुराए

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH