Saryu Sandhya News

BJP नेता शाहनवाज हुसैन की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट, कल शाम को पड़ा था हार्ट अटैक। Shahnawaz Hussain BJP leader Big update regarding his health

Shahnawaz Hussain- India TV Hindi
Image Source : ANI
शाहनवाज हुसैन

मुंबई: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें कल शाम को हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। हार्ट अटैक आने के बाद उनकी एंजियोप्लेस्टी की गई थी। डॉक्टर ने बताया है कि शाहनवाज हुसैन कल से बहुत बेहतर स्थित में हैं। उन्हें ICU से सामान्य रूम में शिफ्ट किया गया है। वह अगले कुछ दिन तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे। 

बीती शाम क्या हुआ था?

दरअसल बीती शाम को अचानक शाहनवाज हुसैन की तबीयत खराब हो गई। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका बीपी हाई हो गया। इसके बाद उनकी एंजियोग्राफी कराई गई तो कुछ ब्लॉकेज मिले, जिसके बाद उनका डॉक्टरों ने उपचार किया। लीलावती अस्पताल ने बताया कि उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर है, उन्हें ICU में रखा गया है। 

पहले भी खराब हो चुकी है हुसैन की तबीयत

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को हार्ट अटैक आने के बाद शाम साढ़े 4 बजे मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और वह ICU में थे। इससे पहले पिछले महीने भी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, तब उन्हें नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने तब उन्हें बताया था कि वह वायरल और निमोनिया से पीड़ित हैं। जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। 

ये भी पढ़ें: 

CM बघेल के हमले पर मनोज तिवारी का पलटवार, गठबंधन पर निशाना साधते हुए कह दी ये बड़ी बात

दुनिया के सबसे ज्यादा साइकिल फ्रेंडली शहर कौन से हैं? ये रही लिस्ट

https://www.youtube.com/watch?v=8YBXW0t9rqM

 

 

 

 

 

Latest India News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?