
घरेलू स्टॉक मार्केट (Stock Market) ने बुधवार को गिरावट के साथ ओपनिंग की। बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) 158 अंक टूटकर 65787 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी टूटकर ओपन हुआ और 40 अंक की कमजोरी के साथ 19625 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी पर जहां डॉ. रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, डिविस लैब्स, एलटीआई,माइंडट्री और अपोलो हॉस्पिटल्स हरे निशान में देखे गए,वहीं टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व लाल निशान में कारोबार करते दिखे।
प्री-ओपनिंग में भी कमजोर रुझान
प्री-ओपनिंग में भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला। सेंसेक्स (Sensex) तब 19.83 अंक की कमजोर के साथ 65925.64 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी (Nifty) में भी 27.65 अंक की गिरावट देखी गई थी और यह 19637.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ सत्र की शुरुआत की है।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH