
बंगाल में खूनी पंचायत चुनाव, बीजेपी ने गठित किया चार सदस्यीय जांच दल
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चार सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को रखा है। यह कमिटी बंगाल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर हिंसा के कारणों की जांच करेंगे और जल्द ही इसकी एक रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेंगे।
बीजेपी ने गठित किया चार सदस्यीय जांच दल
अब तक हो चुकी 40 से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि पांच जून को पंचायत चुनाव के नामांकन की घोषणा के साथ ही राज्य में खूनी खेल शुरू हो गया था। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक हिंसा, बमबारी और खूनी खेल जारी रहा और चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव चल ही रहा है। पिछले 30 दिनों में चुनावी हिंसा में अब तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल भी हैं। हिंसा को काबू में करने के लिए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को राज्यभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल को तैनात करने का आदेश दिया था, लेकिन इससे भी हिंसा पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।
शनिवार को हुए चुनाव में हुई थी जमकर हिंसा
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए मतदान के दिन भारी हिंसा हुई थी। इस दौरान कई लोगों की हत्या हुई और बूथ कैप्चरिंग के मामले भी सामने आए। कहीं कोई मतपेटी लेकर भागता दिखा, तो कहीं मतपेटी को जलाया गया और कहीं मतपेटी पानी में तैरती दिखी। इतनी अराजकता के बीच पुलिस, प्रशासन और राज्य सरकार के सुरक्षा इंतजामों को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH