Saryu Sandhya News

बंगाल में खूनी पंचायत चुनाव, बीजेपी ने गठित किया चार सदस्यीय जांच दल Bloody panchayat elections in west Bengal BJP sets up four-member investigation team

बंगाल में खूनी पंचायत...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
बंगाल में खूनी पंचायत चुनाव, बीजेपी ने गठित किया चार सदस्यीय जांच दल

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चार सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को रखा है। यह कमिटी बंगाल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर हिंसा के कारणों की जांच करेंगे और जल्द ही इसकी एक रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेंगे। 

west bengal

Image Source : INDIA TV

बीजेपी ने गठित किया चार सदस्यीय जांच दल

अब तक हो चुकी 40 से ज्यादा लोगों की मौत 

बता दें कि पांच जून को पंचायत चुनाव के नामांकन की घोषणा के साथ ही राज्य में खूनी खेल शुरू हो गया था। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक हिंसा, बमबारी और खूनी खेल जारी रहा और चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव चल ही रहा है। पिछले 30 दिनों में चुनावी हिंसा में अब तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल भी हैं। हिंसा को काबू में करने के लिए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को राज्यभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल को तैनात करने का आदेश दिया था, लेकिन इससे भी हिंसा पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।  

शनिवार को हुए चुनाव में हुई थी जमकर हिंसा 

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए मतदान के दिन भारी हिंसा हुई थी। इस दौरान कई लोगों की हत्या हुई और बूथ कैप्चरिंग के मामले भी सामने आए। कहीं कोई मतपेटी लेकर भागता दिखा, तो कहीं मतपेटी को जलाया गया और कहीं मतपेटी पानी में तैरती दिखी। इतनी अराजकता के बीच पुलिस, प्रशासन और राज्य सरकार के सुरक्षा इंतजामों को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?