Saryu Sandhya News

Afghanistan Makes Highest ODI Total on Foreign Soil Openers Breaks Sorauv Ganguly Sachin Tendulkar Record | अफगानिस्तान ने रच दिया इतिहास, ओपनर्स ने गांगुली-तेंदुलकर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

ODI Cricket- India TV Hindi
Image Source : TWITTER
अफगान जोड़ी ने दादा और तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। टीम ने चटोग्राम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले खेलते हुए 331 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विदेशी सरजमीं पर यह अफगान टीम का सबसे बड़ा टोटल रहा। इससे पहले टीम ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 313 रन बनाए थे। अब टीम ने अपने उस रिकॉर्ड को एक साल में ही तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में दोनों ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शतकीय पारियां खेलीं और 256 रनों की शानदार पार्टनरशिप पहले विकेट के लिए की। इस साझेदारी के साथ इस जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहला मुकाबला बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस मेथड से 17 रनों से गंवा दिया था। इससे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 546 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर सकती है। अगर फिलहाल आंकड़ों की बात करें तो बांग्लादेश का यह विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर रहा है। वहीं गुरबाज और जादरान ने वनडे क्रिकेट इतिहास की संयुक्त रूप से 10वीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की है।

अफगानिस्तान का सबसे बड़ा वनडे स्कोर (विदेश में)

  1. 331/9 – vs बांग्लादेश, चटोग्राम (इसी मैच में)
  2. 313/8 – vs श्रीलंका, पल्लेकल 2022
  3. 305/7 – vs आयरलैंड, बेलफास्ट 2019
  4. 294/8 – vs श्रीलंका, पल्लेकल 2022
  5. 283/4 – vs स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग 2016

अफगान ओपनर्स ने तोड़ा गांगुली-तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के दो महान ओपनर्स सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने साल 1998 में 252 रनों की साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए की थी। अब 25 साल बाद अफगान ओपनर्स ने 256 रन जोड़ते हुए टॉप 10 की लिस्ट में इस जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप पर हैं वेस्टइंडीज के जॉन कैम्पबेल और शाय होप जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 365 रन जोड़े थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर है पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमां की जोड़ी जिन्होंने 304 रन जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में जोड़े थे। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर भी है। इस जोड़ी ने केन्या के खिलाफ 2001 में 258 रनों की पार्टनरशिप की थी।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Ajay Kumar Pandey
Author: Ajay Kumar Pandey

SENIOR JOURNALIST ,VAST EXPERIENCE OF INVESTIGATIVE JOURNALISM

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?