Saryu Sandhya News

2024 की सबसे बड़ी सुर्खियां, एसएसएन, Newsasia.in, नेटवर्क

ऐसा हर साल नहीं होता है कि कोई शादी साल की सबसे अधिक सुर्खियों वाले इवेंट में शामिल हो जाए। लेकिन 2024 कोई सामान्य वर्ष नहीं था और यह शादी भी कोई साधारण शादी नहीं थी। विज्ञापन एजेंसी रीडिफ्यूजन द्वारा किए गए ‘हिट्स ऑफ दि इयर’ सर्वेक्षण में मंगलवार को खत्म हो रहे वर्ष की कुछ प्रत्याशित और कुछ अप्रत्याशित सुर्खियां शामिल की गई हैं जिनमें कुछ खुशनुमा घटनाक्रम भी है वहीं निराशाजनक पहलू भी हैं।

एजेंसी ने यह सर्वेक्षण केवल बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साझा किया है। इस सर्वेक्षण की सूची में भारत द्वारा पुरुष क्रिकेट में दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतना शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बढ़ते वैश्विक कद को जगह दी गई है। तीसरे स्थान पर अंबानी की शादी है। बताया जाता है कि इस शादी पर 60 करोड़ डॉलर खर्च किए गए। करीब सात महीने तक चले शादी के उत्सव में सगाई पार्टी ही हफ्ते भर चली, 800 लोगों को क्रूज पर सफर कराया गया और शादी का आयोजन तीन दिन चला।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ और इसे एक ‘सपना साकार होने’ के तौर पर चौथा स्थान दिया गया। इसके बाद पांचवें स्थान पर बिल्कुल अलग विषय यानी क्विक कॉमर्स ने अपनी जगह बनाई। बेहद साहसिक प्रयोग के तौर पर क्विक कॉमर्स की शुरुआत हुई थी लेकिन अब यह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में सहूलियत का प्रतीक बन गया है। रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर को हुआ और सुर्खियों के हिसाब से इस घटना को छठे पायदान पर जगह मिली है।

पिछले साल 2023 के सर्वेक्षण में यह बात निकलकर आई कि भारत दुनिया में विशेष जगह बना रहा है और चंद्रयान मिशन की सफलता, नई दिल्ली में जी20 इवेंट का आयोजन, एशियाई खेलों में भारत को मिले पदक और पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बढ़ता कद जैसे पहलू शामिल किए गए थे।

रीडिफ्यूजन के अध्यक्ष संदीप गोयल का कहना है, ‘वर्ष 2024 जीत के वर्ष के रूप में दर्ज किया गया है चाहे वह क्रिकेट का क्षेत्र हो, शतरंज हो या फिर ओलिंपिक हो। हिट की सूची में शामिल होने वालों में मोदी, अंबानी, रतन टाटा, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, गायक दिलजीत दोसांझ और क्रिकेटर ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव और बुमराह रहे हैं। कई लोगों ने इस सूची में अपनी जगह इसलिए बनाई क्योंकि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया।’

हिट कोई इवेंट भी हो सकती है या फिर कोई शख्सियत, कोई रुझान, कोई तकनीक या कोई लोकप्रिय शब्द हो सकता है जिसे व्यापक तौर पर लोकप्रियता और स्वीकार्यता हासिल होती है।

इस सर्वेक्षण को रीडिफ्यूजन में कंज्यूमर इनसाइट थिंक टैंक रेड लैब ने कराया। वर्ष 2023 की तरह ही रेड लैब की टीम ने उन सभी चीजों की सूची बनाई जिससे भारत 2024 में प्रेरित हुआ। शोधकर्ताओं ने पूरे वर्ष खबरों की सुर्खियों और सुर्खियों में रहे लोगों का जायजा लिया और फिर 300 संभावित हिट की लंबी सूची तैयार की। इस सूची की समीक्षा एक विशेषज्ञ पैनल ने की जिसके बाद इस सूची को काट-छांटकर 50 तक पहुंचाया गया।

आखिरकार इस शॉर्टलिस्ट की गई सूची के लिए देश भर में 2,317 लोगों के बीच पोल कराया गया तब फिर 20 हिट की सूची तैयार हुई। इसमें हिस्सा लेने वालों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच थी और इनमें से 53 फीसदी पुरुष और बाकी महिलाएं थीं।

खेल के क्षेत्र में हिट अब क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। 18 वर्ष के डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जो सफलता हासिल की उसे सातवें पायदान पर रखा गया। इसके बाद आठवें पायदान पर फिर से क्रिकेट ने अपनी जगह बनाई। यह किसी इवेंट की वजह से नहीं बल्कि एक भयानक एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की टीम में वापसी ने सुर्खियां दिलाई।

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने 9वें स्थान पर अपनी प्रमुख फैसले की वजह से जगह बनाई और यह उनके इस विचार के चलते भी संभव हुआ जिसके मुताबिक शीर्ष अदालत को ‘जनता की अदालत’ होना चाहिए।

भारत में परिवहन के लिए एक नए दौर के आगाज के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों ने 10वें पायदान पर जगह बनाई। वहीं लोक सभा चुनावों ने 16वें स्थान पर अपनी जगह बनाई।

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?