क्रिसमस और नय साल मनाने के लिए सैलानियों का हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल स्पीति में पहुंचना जारी है। बड़ी संख्या में सैलानी यहां रूके हैं लेकिन साथ ही प्रशासन के लिए भी दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। अटल सुरंग के आसपास का तापमान माइनस में है और यहां कुछ क्षेत्रों में सड़क पर धूप नहीं पड़ती जिससे बर्फ शीशे की तरह बन जाती है जिसकी वजह से गाड़ियां स्लिप करती हैं। बर्फबारी की वजह से अटल टलन के दोनों छोर पर ज़बर्दस्त जाम लग गया जिसमें सैकड़ों गाड़ियां फंस गई। पुलिस ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। कई जगहों पर सड़कों से बर्फ हटाई और फंसी हुई गाड़ियों को निकाला गया।

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH