Saryu Sandhya News

यूपी सुपरफास्ट समाचार

1.उत्तर प्रदेश के अम्बेेडकरनगर जिले में कटहरी रेलवे स्टेशन अजीबोगरीब किस्सों का गवाह बना हुआ है. पिछले चार सालों से यह स्टेशन बिना यात्रियों के ही काम कर रहा है, जहां न ट्रेनें रुकती हैं और न ही यात्री आते हैं, इसके बावजूद रेलवे स्टाफ और सुविधाएं पूरी तरह से काम कर रहे हैं.2.लखनऊ में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद योगी सरकार को जमकर घेरा जा रहा है. सपा और कांग्रेस ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के थाने टॉर्चर का अड्डा बन गए हैं. थानों में नागरिकों पर अत्याचार होता है.3.गाजियाबाद की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इस बार प्रत्याशियों के समक्ष बड़ी चुनौती कम वोटिंग प्रतिशत से निपटने की है। शहरी इलाके में वोटरों की उदासीनता चिंता का विषय है, खासकर जब पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत निराशाजनक रहा है।.4.लखनऊ के चिनहट थाने में मोहित पांडे की कस्टोडियल डेथ होने का आरोप लग रहा है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मोहित को बहुत पीटा और फिर पीछे के रास्ते से परिजनों को बगैर बताए अस्पताल ले गई. पुलिस के द्वारा टॉर्चर किया गया. मोहित पांडे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है.5.उत्तर प्रदेश के मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस महत्वपूर्ण चुनाव में बीजेपी के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी सक्रियता से क्षेत्रीय मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं.6.कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने एक महिला की हत्या की और उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के परिसर में ही दफना दिया. यह घटना तब उजागर हुई जब करोड़ पुलिस ने मामलों की तहकीकात की और करीब चार महीने बाद आरोपी को धर दबोचा.7.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राज्य के पुलिस थाने अब टॉर्चर का केंद्र बन गए हैं. अखिलेश ने दावा किया कि हाल ही में लखनऊ में पुलिस हिरासत दो मौतें हुई हैं.8.उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बम की धमकी मिलने के बाद अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये फ्लाइट रविवार को बेंगलुरु से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जा रही थी. इसी बीच रास्ते में फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना मिली.9.अवधेश के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, तो चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने अवधेश द्विवेदी की अस्पताल की फोटो लगाकर X पर पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट के बाद जिले के बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई.10.यूपी के प्रतापगढ़ में एक दलित महिला से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी की उम्र 65 साल है. महिला ने आरोपी पर इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.11.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीडीए ना तो बंटेगा ना तो कटेगा… जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा.12.उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दीवाली के पूर्व जेल के बाहर एक नया आउटलेट खोला गया है. इस आउटलेट में कैदियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी. यह पहल ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत आती है.13.उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एक गांव में 25 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.14.उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद एक युवक की मौत हो गई. इस पर लखनऊ पूर्व के ADCP पंकज सिंह ने कहा कि मौत के मामले की जांच शुरू की है. उन्होंने कहा कि ये वाद-विवाद दो पक्षों के बीच था. मृतक का नाम मोहित था. उनकी उम्र करीब 32 साल थी.15.लखनऊ में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर (46,25,623 रुपये) की मांग की है. ये धमकी होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री और होटल मैरियट समेत 10 बड़े होटलों को मिली है.16.बांदा में एक शादीशुदा प्रेमी अपनी ससुराल शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था. इस दौरान प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?