1.नोएडा के सेक्टर-71 के शिव शक्ति अपार्टमेंट के निवासियों का कहना है कि अगर महज 200 मीटर की दूरी पर छठ घाट उपलब्ध है, तो पार्क में तालाब बनाकर पूजा की अनुमति देना न सिर्फ अनावश्यक है, बल्कि इससे सामाजिक तनाव भी पैदा हो सकता है. लोगों का ये भी आरोप है कि शिव शक्ति छठ पूजा समिति ने उद्यान विभाग को गलत जानकारी देकर पार्क बुक कराया है.2.मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जनता के समर्थन से एनडीए को उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत मिलेगी. कांग्रेस के चुनाव न लड़ने पर उन्होंने कहा कि साइकिल ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है.3.बाराबंकी पुलिस ने ड्रोन दीदी के बाद अब महिला पुलिसकर्मियों की ड्रोन टीम बनाई है. इसे उत्तर प्रदेश की पहली ड्रोन टीम बताया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निरीक्षण में टीम को गठित कर प्रशिक्षण शुरू किया गया है. यह टीम कानून व्यवस्था संभालने में मदद करेगी. मिशन शक्ति के तहत इस पहल से ड्रोन निगरानी के दौरान सामने आने वाली समस्याओं का समाधान होगा.4.मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी ने जहां जाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर को तो समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को टिकट दिया है, जबकि एनडीए से लोकदल की मिथलेश पाल चुनावी ताल ठोकेंगी.5.उत्तर प्रदेश के करहल विधानसभा के उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच रोचक मुकाबला है. शाक्य समुदाय यहां के चुनावी सीन को बदल सकता है.6.बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद और सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा लंबे समय तक मूल रूप से बसपा की राजनीति से जुड़े रहे हैं. वहीं, बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा का राजनीतिक करियर तब चर्चा में आया था, जब 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उन्हें कटेहरी से प्रत्याशी घोषित किया था.7.संतोष कुमार निषाद ने कहा कि मझवां विधानसभा सीट पर पार्टी ने पुष्पलता बिंद को टिकट देने का आश्वसन दिया था. लेकिन संजय निषाद ने सीट बीजेपी के लिए छोड़ दी, जबकि पुष्पलता बिंद ने निषाद पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है. अब हम लोग बैठककर अपना फैसला लेंगे.8.कन्नौज में दीपावली से पहले पुलिस और खाद्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरसहायगंज क्षेत्र के सराय प्रयाग टाडा गांव में एक मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जहां से करीब 30 क्विंटल नकली मिठाई जब्त की गई है.9.भारतीय जनता पार्टी ने 2024 चुनावों के लिए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का उद्घाटन किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट रखना है. हरियाणा में इसे पहले ही एक सफल अभियान साबित किया गया है, जहां इससे पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ. अब इस नारे के प्रभाव को उत्तर प्रदेश उपचुनाव में देखने की उम्मीद है. हालांकि, विपक्ष ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.10.उत्तर प्रदेश के अनेक लोकनृत्यों को लेकर 250 कलाकारों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी. अन्य प्रदेशों के भी 240 कलाकार दीपोत्सव पर रामनगरी में भव्य प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा अनेक स्थलों पर 800 कलाकारों द्वारा लोकनृत्य व लोकगायन के कार्यक्रम होंगे. तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) के भीतर दीपोत्सव के मंच पर 1200 से अधिक कलाकार आध्यात्मिक भक्ति से सराबोर करेंगे.11उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक के दौरान आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ‘हमें इसे आचरण में लाना चाहिए. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.12.सुल्तानपुर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब वह किसी काम से अपने घर की छत पर गई थी. इस दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.13.उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें कुंदरकी सीट अहम है. यहां सपा से हाजी मोहम्मद रिजवान और भाजपा से रामवीर सिंह ठाकुर उम्मीदवार हैं. 2002 से इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है, इसलिए भाजपा के लिए चुनौती भरी राह है. स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में लोगों का मूड जानने की कोशिश की गई है. यह चुनावी संघर्ष कुंदरकी में क्या मोड़ लेगा, इसमें जनता की भूमिका अहम होगी.14.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह ने सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल का कड़ा विरोध किया है. उनका कहना है कि यह एक जीवन-मरण का मुद्दा है जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो देश के मुसलमान जेल भर देंगे, यहां तक कि उनकी कम नहीं होंगी रखने की जगह. भले ही वे किसी की जान नहीं लेंगे, परंतु अपनी जान देना भी स्वीकार करेंगे.15.खालिद सैफुल्लाह ने कहा, ‘यह बहुत खतरनाक कानून है. इसका मकसद सिर्फ मुसलमान से उनकी वक्फ की जमीन छीनना है. पूरे देश के मंदिरों की बात मैं नहीं करता, सिर्फ तमिलनाडु में 478000 एकड़, आंध्र प्रदेश में 468000 एकड़ मंदिरों की जमीन सिर्फ इन दो राज्यों में हैं. इन दोनों ही राज्यों को मिला लें तो 10 लाख एकड़ सिर्फ दो ही राज्यों में है.’16.कन्नौज में दीपावली से पहले पुलिस और खाद्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरसहायगंज क्षेत्र के सराय प्रयाग टाडा गांव में एक मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जहां से करीब 30 क्विंटल नकली मिठाई जब्त की गई है. इस दौरान फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया, जबकि वहां काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. विभाग ने सैंपलिंग भी की है.17.मझवां विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर डॉक्टर रमेश चंद बिंद ने पहली बार 2002 में चुनाव जीता था. इसके बाद बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव 2007 में चुनाव जीता. विधानसभा चुनाव 2012 मे बसपा से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता.18.हाल में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ऐसा ही भयानक मामला सामने आया है. यहां एक एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म हुआ. लड़की ने बताया कि उसके साथ रेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पिता है.19.पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी को सोनभद्र जेल से रिहा कर दिया गया है. गैंगस्टर सुंदर भाटी पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, मारपीट के 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH