1.उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. अखिलेश यादव ने बुधवार को ऐलान किया था कि सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फूलपुर में अलग ही कहानी देखने को मिली है. यहां सपा के बाद कांग्रेस नेता ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.2.28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत बिजली आपूर्ति हो. पावर कॉर्पोरेशन द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाए-सीएम योगी.3.13 नवंबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. अखिलेश यादव ने बुधवार देर रात एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सभी 9 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार.सपा के पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे.4.उत्तर प्रदेश में उपचुनावों की तस्वीर अब साफ हो गई है. सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. गुरुवार सुबह बीजेपी की सूची के आते ही बीएसपी ने भी अपने नेताओं के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने भी अपनी सूची को फाइनल कर दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ चुनाव लड़ेंगे. इस उपचुनाव में, इंडिया गठबंधन एक नए जीत के अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है.5.कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाभी ने घर पर एक दरिंदा बुलाकर नाबालिग ननद का रेप कराया. इतना ही नहीं घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.6.गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में एक बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी बेटा नशे का आदी था और पैसे न मिलने पर उसने मां को सुनसान जगह पर ईंट से वार कर मार डाला. पुलिस ने बेटे समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.7.यूपी एटीएस ने ऐसे चार हजार मदरसों के फंडिंग की जांच शुरू कर दी है जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से अनुदान नहीं मिलता है. यह जांच आतंकवाद से जुड़े संभावित खतरों और फंडिंग को लेकर की जा रही है. इसमें नेपाल सीमा से सटे गांव और उनमें चलने वाले मदरसों पर खास नजर हैं. इन मदरसों के आय के सभी सोर्स की जांच की जाएगी.8.भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए 9 सीटों में से 7 अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने अलीगढ़ की खैर (सुरक्षित) सीट से पूर्व सांसद राजवीर सिंह दिलेर के बेटे सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया है. बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.9.यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मैनपुरी की जिस करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था, उस सीट पर बीजेपी ने उनके ही जीजा अनुजेश यादव को उतार दिया है.10.हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने मीडिया में देखा बिश्नोई बड़ा मासूम बच्चा है. वह असली गांधीवादी है.11.समाजवादी पार्टी ने इन उपचुनाव में एक बार फिर एग्रेसिव पीडीए कार्ड खेलते हुए सबसे ज्यादा 9 में से चार सीटों फूलपुर, कुंदरकी, सीसामाउ और मीरापुर पर मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा है, दो सीटों पर दलित और 3 सीटों पर ओबीसी उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. जबकि भाजपा-आरएलडी गठबंधन ने 9 में से 6 सीटें दलित और पिछड़ों को दी हैं, जबकि तीन सीटों पर ब्राह्मण और ठाकुर चेहरों को टिकट दिया है.12.गोरखपुर के कैंपियरगंज में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी और एक सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हुए और ग्रामीण आरोपी को छुड़ाकर भगा ले गए. वहीं पुलिस ने आरोपी की मां और दो बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जारी है.13.अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को लखनऊ के व्यापारी मोहित जायसवाल से पैसों के लेन-देन में देवरिया जेल में ले जाकर हुई मारपीट मामले में जमानत मिल गई है. हालांकि, अभी उमर जेल में ही रहेगा, क्योंकि उसे कई अन्य मामलों में जमानत नहीं मिली है.14.

Author: saryusandhyanews
SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH