Saryu Sandhya News

CM बघेल के हमले पर मनोज तिवारी का पलटवार, गठबंधन पर निशाना साधते हुए कह दी ये बड़ी बात। Manoj Tiwari countered on CM Bhupesh Baghel attack said this thing

Manoj Tiwari- India TV Hindi
Image Source : PTI
मनोज तिवारी

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हालही में निशाना साधते हुए कहा था कि जो लगातार केंद्रीय मंत्री, सांसद बने हुए थे उनको अगर विधानसभा में उतारा जा रहा है, इसका मतलब यह है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हारने वाली है और इस भय से वे बड़े-बड़े योद्धाओं को उतार रहे हैं।

मनोज तिवारी ने क्या कहा?

सीएम बघेल के इस हमले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। मनोज ने कहा, ‘सांसद अगर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो हम उसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। अगर वह सोचते हैं कि चुनाव को हम गंभीरता से ना लें तो यह उनकी रणनीति होगी और सबसे बड़ी बात यह है कि वह किस बात पर जीतेंगे?’

मनोज ने कहा, ‘ये लोग जो गठबंधन बना रहे हैं उस गठबंधन में वे लोग कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त करेंगे। लेकिन समाज में सुरक्षा की भावना और सनातन नष्ट करने के लिए अगर आप आगे चल रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि अब ये किसी राज्य में रह पाएंगे।’

पवन खेड़ा ने भी साधा था बीजेपी पर निशाना

इससे पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी किए जाने के बाद मंगलवार को दावा किया था कि चुनाव से पहले ही नतीजे स्पष्ट हो गए हैं क्योंकि बीजेपी ने हार मान ली है। मुख्य विपक्षी दल के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश में जिन लोगों ने चोरी-छिपे सरकार बनाई, जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। 

बीजेपी ने सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम शामिल हैं। इनके अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें: 

दुनिया के सबसे ज्यादा साइकिल फ्रेंडली शहर कौन से हैं? ये रही लिस्ट

Bhagat Singh Jayanti: फांसी के लिए ले जाते समय जब भगत सिंह ने कहा था…’इंकलाबियों को मरना ही होता है’

https://www.youtube.com/watch?v=XfRVok1IKTM

 

 

Latest India News

Source link

saryusandhyanews
Author: saryusandhyanews

SENIOR JOURNALIST ,NEWS PUBLISHED IS FOR TEST AND QUALITY PURPOSE TILL OFFICIAL LAUNCH

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

× How can I help you?